Vedant Samachar

KORBA:हितानंद अग्रवाल ने वायरल ऑडियो को “साजिश” बताया

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, छत्तीसगढ़। भाजपा नेता एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल ने एक वायरल ऑडियो क्लिप को “छवि धूमिल करने की सुपारी” करार देते हुए सीजी बॉक्स के पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अग्रवाल के अनुसार, यह ऑडियो क्लिप “सुनियोजित षड्यंत्र” का हिस्सा है, जिसे भाजपा में गुटबाजी फैलाने और उनकी छवि खराब करने के लिए तैयार किया गया है। 

क्या है विवाद?

– अग्रवाल ने दावा किया कि 57 सेकंड से 1.03 मिनट के बीच की 6 सेकंड की रिकॉर्डिंग जानबूझकर काटकर ऑडियो को वायरल किया गया है। उन्होंने मांग की कि यदि कुछ गलत है तो “पूरा ऑडियो” सार्वजनिक किया जाए। 

– उन्होंने आरोप लगाया कि सीजी बॉक्स के पत्रकार “खबरों को तोड़-मरोड़कर” प्रकाशित कर रहे हैं और पूर्व में भी सभापति चुनाव को लेकर विवादास्पद खबरें छापी गईं। 

– अग्रवाल ने बालको थाने में ऑडियो में उनकी आवाज के “गलत उपयोग” को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, सीजी बॉक्स के पत्रकार को कानूनी नोटिस भेजने की भी घोषणा की। 

2019 से चल रही है साजिश

अग्रवाल ने बताया कि 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही कुछ लोग उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने पर तुले हैं। उन्होंने कहा, “इन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। कोरबा के गरीब, दलित और आम जनता मेरा समर्थन कर रहे हैं, इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

– अग्रवाल ने दावा किया कि भाजपा में रहकर कांग्रेस के लिए काम करने वाले लोगों को उनका सभापति पद का उम्मीदवार घोषित होना “नागवार” गुजरा है। 

– उन्होंने याद दिलाया कि नगर निगम कोरबा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने महापौर के खिलाफ 5 साल तक आंदोलन चलाया और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उजागर किया। 

अगले कदम

अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले को कानूनी लड़ाई तक ले जाएंगे। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की कि वे “झूठे प्रोपेगैंडा” पर विश्वास न करें।

Share This Article