स्वास्थ्य ही जीवन है वृक्ष है तो सांस हैं यही विश्व का सबसे बड़ा संघर्ष है l डॉ हृदयेश कुमार

हरियाणा,फरीदाबाद,07 अप्रैल 2025।: अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने 2021 में एक योजना बना कर पेड़ पौधे लगाने की की मुहिम चला कर दे रहे हैं पृथ्वी को बचाने की कोशिश स्वास्थ्य, भोजन, जल, ऊर्जा और पर्यावरण सभी क्षेत्र-विशिष्ट चिंताओं वाले व्यापक विषय हैं, विभिन्न क्षेत्रों और विषयों में सहयोग स्वास्थ्य की रक्षा करने, संक्रामक रोगों, रोगाणुरोधी प्रतिरोध और खाद्य सुरक्षा जैसी स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने तथा हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य और अखंडता को बढ़ावा देने में योगदान देता है।


मनुष्यों, पशुओं और पर्यावरण को जोड़कर, वन हेल्थ रोग नियंत्रण के पूरे स्पेक्ट्रम को संबोधित करने में मदद कर सकता है – रोकथाम से लेकर पता लगाने, तैयारी, प्रतिक्रिया और प्रबंधन तक – और वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा में योगदान दे सकता है। ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार कि योजना है कि सभी लोगों को कम से कम एक महीने में एक पेड़ ही लगाना चाहिए या एक साथ ही 12 पेड़ पौधे लगाएं और एक साल तक उसकी देख रेख भी करें इसी प्रकार ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने इस बात को अपने जीवन में धारण कर पेड़ पौधे लगाने के लिए संकल्प लिया है


ट्रस्ट द्वारा अब तक लगभग 23188 पेड़ पौधे लगाए गए हैं जो पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में लगाए गए हैं


पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों को प्रभावित करने वाले व्यापक मुद्दे मसलन, जलवायु संकट को भी स्वास्थ्य आपदा माना गया है जो कुपोषण और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने की एक बड़ी वजह है और वायु प्रदूषण के कारण हर वर्ष लगभग 70/75 लाख लोगों की मौत हो जाती है सभी देशों में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा अंतर देखने को मिलता है

विश्व स्वास्थ्य संगठन ही इस पर कार्य कर रहा है लेकिन हम सभी का कर्तव्य है कि हम को अपने आस पास में पेड़ लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण को बचाया जाए बस यही कारण है कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य जैसे विषय पर विशेष ध्यान देते हुए आप सभी को जागरूक करते हुए इक पेड़ लगाने का निवेदन किया जा रहा है जिसमें अन्य प्राथमिकताओं में लोगों को दवाओं की उपलब्धता, संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और लोगों को ख़तरनाक़ उत्पादों से बचाना भी शामिल है ट्रस्ट के अंतरास्ट्रीय सचिव मुहम्मद मुस्तफा ने दुबई और अबु धाबी में भी 200 से अधिक पेड़ लगा चुके हैं इनका का कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का विकास पर बहुत बड़ा असर पड़ता है इसलिए स्वास्थ्य सुरक्षा का मुद्दा सिर्फ़ स्वास्थ्य विभाग की ज़िम्मेदारी ही नहीं बल्कि हम सभी की ज़िम्मेदारी बनती है और उन्होंने स्वास्थ्य प्रणालियों में धन की कमी को भरने के लिए ज़्यादा रक़म मुहैया कराने का आहवान किया. साथ ही कमज़ोर व नाज़ुक देशों की मदद करने का भी आहवान किया. और कहा, “एक स्वस्थ विश्व स्थापित करने के लिए कोई छोटी डगर नहीं है. हम बहुत तेज़ी से वर्ष 2030 की तरफ़ बढ़ रहे हैं और हमें अपनी ज़िम्मेदारी से उनके संकल्पों के लिए जवाबदेह बनाना होगा.”