कोरबा, 26 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ नेता गोपाल मोदी को कोरबा जिला भाजपा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गोपाल मोदी की नियुक्ति की घोषणा करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी जिले में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखेगी। गोपाल मोदी की नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और वे आगामी चुनावों के लिए तैयारियां तेज कर रहे हैं।