0 दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में शामिल हुए
कोरबा,27अप्रैल (वेदांत समाचार)। BSNL दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक बिलासपुर में आयोजित हुई। 25 अप्रैल 2025 को आयोजित इस बैठक में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत की ओर से दिनेश सोनी सम्मिलित हुए। जांजगीर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, सांसद प्रतिनिधि रायगढ़ परितोष शुक्ला व सांसद प्रतिनिधि सरगुजा की उपस्थिति में कोरबा सांसद प्रतिनिधि दिनेश सोनी ने सांसद द्वारा दिए गए प्रस्ताव को बैठक में रखा और शीघ्र उस पर क्रियान्वयन किए जाने हेतु जोर दिया। इसके अतिरिक्त बीएसएनएल उपभोक्ताओं की सुविधा को अधिक से अधिक बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया। श्री सोनी ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के शहर इलाकों में जहां बीएसएनल का नेटवर्क कई बार कमजोर हो जाता है तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सुविधा अपेक्षाकृत उपलब्ध नहीं होने के कारण संचार सुविधा का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिल पाता है। बीएसएनल को अपने नेटवर्क के साथ-साथ टैरिफ के मामले में भी राहत देने की जरूरत है। श्री सोनी ने सुझाव दिया कि बीएसएनएल अपनी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करे ताकि जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया जा सके व BSNL कंपनी को लाभ हो।कोरबा सांसद ने महाप्रबंधक बीएसएनएल से विभिन्न बिंदुओं को इस बैठक में शामिल करने पत्र लिखा, जिसे दिनेश सोनी ने प्रस्तुत किया।
0 कोरबा सांसद के द्वारा पत्र के जरिये इस बात पर जोर दिया गया है कि :-
- जिला कोरबा के पाली-तानाखार विधानसभा के हाथी प्रभावित गांव एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के हाथी प्रभावित गांव चोटिया, सिरमिना, दमऊकुंडा, सलिहाभाठा, एतमानगर, सरभोका, बंजारी, आमाटिकरा, अमझर, परला, पसान, मोरगा, केंदई, गुरसियां आदि गांव एवं रामपुर विधानसभा के पसरखेत, जिल्गा, कुदमुरा, बरपाली, लेमरू आदि में बी.एस.एन.एल. का टावर लगवाया जाए।
- कोरबा जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा, केंदई, बुका, चैतुरगढ़, देवपहरी जैसे स्थलों में नेटवर्क न होने के समान है, यहाँ बी.एस.एन.एल. टावर की सुविधा प्रदान की जाए।
- कोरबा जिले के धार्मिक स्थल मड़वारानी पहाड़ के ऊपर पहाड़गांव, मातिन दाई मंदिर आदि स्थलों में बी.एस.एन.एल. टावर की सुविधा प्रदान की जाए।
- कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः देखा गया है कि जहां बी. एस.एन.एल. को टावर लगा है, वहां पर नेटवर्क बहुत कम होने के कारण ग्रामीण परेशान है। सही नेटवर्क की व्यवस्था की जाए।
- पूर्व की मीटिंग में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में नए 4G BTS स्थापित किन गांवों में की गई है सूची उपलब्ध करायें एवं अन्य गांवों में भी 4G BTS सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
- कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मरवाही, भरतपुर सोनहट, चिरमिरी बैकुठपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के जिन ग्रामों में बी.एस.एन.एल. की सुविधा नहीं है वहां टावर लगा बी.एस.एन.एल. सुविधा प्रदान की जाये। एवं जिन क्षेत्रों में बी.एस.एन.एल. नेटवर्क खराब है, उसे सही किया जाये।
- कोरबा शहर सी.एस.ई.बी. ग्राउण्ड के आस-पास नेटवर्क बहुत खराब है, उसे दुरूस्त किया जाए।
बैठक में BSNL की तरफ से नीतेश कुमार श्रीवास्तव महाप्रबंधक व्यावसायिक क्षेत्र बिलासपुर, मुकेश श्रीवास्तव आंतरिक वित्त सलाहकार बिलासपुर, सुमन कुजूर उ.म.प्र. (क्षेत्र प्रमुख) परिचालन क्षेत्र सरगुजा, पी. सी. महतो उ.म.प्र. (क्षेत्र प्रमुख) परिचालन क्षेत्र रायगढ़, धरमपाल मिरी स.म.प्र. (ट्रांस/ओएफसी) बिलासपुर, आशीष श्रीवास्तव स.म.प्र. (ईबी / वाणिज्य /मार्केटिंग) बिलासपुर, आर. एस. श्याम स.म.प्र (सीएफए) बिलासपुर, जी.एस. कुसराम स.म.प्र (सीएम) बिलासपुर, रामबिलास भगत स.म.प्र (ग्रामीण) बिलासपुर, चंद्रशेखर श्याम स.म.प्र. (सीएफए) नैला, आशीष टोप्पो स.म.प्र (सीएफए) कोरबा, निर्मल खुटे समप्र (प्रशा) बिलासपुर, वी. के. करोडे कार्यपालन अभियंता (इलेक्ट्रिकल) बिलासपुर, अविनाश शर्मा समप्र (ईवी/ मार्केटिंग) रायगढ़, अमृतलाल केवट उमअ (सिविल) बिलासपुर, विजय वर्मा उमअ (सीएम) बिलासपुर, साकेत गोस्वामी उमअ (तीएम) कोरबा व इलियास टिर्की उमअ (सीएम) अम्बिकापुर उपस्थित रहे।