Vedant Samachar

KORBA:केबिनेट मंत्री ने किया आवास हितग्राहियों के सर्वे कार्य का शुभारंभ

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा,16 अप्रैल (वेदांत समाचार)। भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस में छुटे हुए  पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने हेतु सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है तत संबंध में 17 सितंबर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आवास सर्वेक्षण एप्लिकेशन आवास प्लस 2.0 का शुभारंभ किया गया ।

इसी तारतम्य में आज 16 अप्रैल को कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जेंजरा के भालूभदरा में प्रधानमंत्री आवास हितग्राही श्रीमती तीज़बाई पति इंद्रपाल सिंह व श्रीमती कचराबाई पति कार्तिक राम का सर्वे कार्य का शुभारंभ लखनलाल देवांगन कैबिनेट मंत्री (उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया । सर्वे कार्य में प्रमुख रूप से ऐसे आवास हितग्राही जिनका कच्चा मकान हो, कोई शासकीय सेवा में न हो ,पूर्व में आवास स्वीकृत न हुआ हो, 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि न हो ,कोई चार पहिया वाहन न हो साथ ही किसी भी प्रकार का आयकर दाता की श्रेणी में न हो इस सर्वे में पात्र होंगे । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  दिनेश कुमार नाग उपस्थित रहे साथ ही जनपद पंचायत कटघोरा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी खगेश कुमार निर्मलकर, विकासखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना शालिनी कंवर, तकनीकी सहायक  संगीता कंवर, सरपंच बजरंग सिंह बिंझवार, हरिश्चन्द्र कश्यप, आवास मित्र भूपेंद्र डिक्सेना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Share This Article