Vedant Samachar

KORBA:महीनों से टूटा बिजली का खंभा, बड़ी दुर्घटना की आशंका

Vedant Samachar
3 Min Read

कोरबा,03 मई2025 (वेदांत समाचार)। बरपाली फीडर अंतर्गत उमरेली व अमलडीहा गांव में बिजली का खंभा टूटने से बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आंधी-तूफान के कारण गुड़ी चौक में लगा एक बिजली का खंभा दो हिस्सों में टूट गया, लेकिन विभाग की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। इस खंभे में अब भी करंट प्रवाहित हो रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

उमरेली के अमरनाथ चौक ब्राह्मण मोहल्ला में महीनों से बिजली खंभा दो हिस्सों में टूटा हुआ है, जो एक पोल के सहारे टिका हुआ है। बगल में एक और खंभा लगा दिया गया है, लेकिन विद्युत वायर का स्थानांतरण नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने विभाग को कई बार सूचना दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों की जान पर खतरा बढ़ गया है।

क्षेत्रीय ठेकेदार अंतराम यादव ने बताया कि उन्होंने एस्टीमेट विभाग को सौंप दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। क्षेत्रीय जनपद सदस्य नर्मदा देवांगन ने बताया कि खंभा 4 महीने पूर्व लगा दिया गया है, लेकिन विद्युत वायर का स्थानांतरण नहीं किया गया है। इससे संभावित दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामवासियों ने विभाग से मांग की है कि टूटे हुए खंभे को बदला जाए और विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित ढंग से संचालित किया जाए। जब तक विभाग कार्रवाई नहीं करता, तब तक वहां चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है।

वहीं, इस मामले में विभाग के अधिकारी कुछ और ही कह रहे हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे स्पष्ट होता है कि विभाग और ठेकेदार के बीच समन्वय की कमी के कारण यह समस्या बनी हुई है।

अब देखना यह है कि विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और कब तक टूटे हुए खंभे को बदला जाता है। फिलहाल, स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है और वे जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share This Article