Vedant Samachar

KORBA BREAKING : आंधी-तूफान से मुरली में गौशाला को भारी नुकसान

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरब,29 अप्रैल2025 (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरली में सोमवार की शाम आए तेज आंधी-तूफान ने गौशाला को भारी नुकसान पहुंचाया है। गौशाला के संचालक विनोद शुक्ला जी महाराज ने बताया कि गौशाला में इस समय 350 गायें हैं और उन्होंने बताया कि गौशाला में किसी भी गौ माता को नुकसान नहीं हुआ है।

आंधी-तूफान के कारण गौशाला की टिन शेड उड़ गई है, जिससे गौशाला अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मवेशियों को अब खुले आसमान के नीचे तेज धूप में रहना पड़ रहा है।

गौशाला के संचालक ने सरकार से मदद की मांग की है। उन्होंने बताया कि गायों के सिर पर अब छत नहीं है और उन्हें नहीं पता कि अब वे कहां रहेंगी। सरकार से जल्द मदद की अपील की गई है।

Share This Article