Vedant Samachar

Korba Breaking : महिला तहसीलदार के साथ अभद्रता, अधिवक्ता हिरासत में

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 25 अप्रैल । जिले के कटघोरा तहसील में पदस्थ महिला तहसीलदार के साथ एक अधिवक्ता द्वारा अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता सुधीर मिश्रा, जो कि अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, पर आरोप है कि उन्होंने तहसील कार्यालय में शोरगुल और गाली-गलौज की।

महिला तहसीलदार द्वारा उन्हें समझाइश देने के बावजूद अधिवक्ता नहीं माने और उनके साथ भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। अन्य राजस्व कर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हाथापाई भी की।

कटघोरा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व राजस्व अधिकारी थाना पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया है और उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता नशे की हालत में थे।

यह घटना राजस्व अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अधिवक्ता सुधीर मिश्रा पर मारपीट और गाली-गलौज के आरोप लग चुके हैं और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है।

Share This Article