कोरबा,02 मई 2025(वेदांत समाचार)। जीपीएम जिले के मरवाही वनमंडल से अचानक धमके एक लोनर हाथी ने आज पसान रेंज के एक गांव में तडक़े जंगल गए एक युवक पर हमला कर मौत की नींद सुला दिया। वन विभाग को घटना की जानकारी मिलने पर उसके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए हैं। मृतक के परिजनों को विभाग की ओर से तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पसान रेंज के कुम्हारीसानी गांव में आज तडक़े 4 बजे के लगभग घटित हुई। बताया जाता है कि गांव के छेरापारा निवासी रामदयाल पिता रामगोपाल गोंड़ उम्र 22 वर्ष दिशा-मैदान के लिए जंगल की ओर गया था, तभी उसका सामना खतरनाक लोनर हाथी से हो गया, जो मरवाही की सीमा को पार कर अचानक पहुंचा था। हाथी ने युवक को सामने देखकर उस पर हमला कर दिया और सूंड से उठाकर पटक दिया जिससे युवक के प्राण पखेरू उड़ गए। जंगल में घटित इस घटना की जानकारी लोगों को आज तब लगी जब वे सूर्योदय के बाद जंगल की ओर गए तो युवक को मृत अवस्था में पाया। घटना स्थल पर हाथी के पैरों के निशान थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिवार वालों को दी जिस पर उसके परिजन वहां पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया। परिजनों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रेंजर रामनिवास दहायत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार करने के साथ आवश्यक कार्यवाही की। तत्पश्चात् मृतक के शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। बताया जाता है कि लोनर हाथी ने कल मरवाही क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था।
कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि रुपए 25 हजार दे दी गई है। वन्य प्राणी के हमले में जनहानि पर शासन द्वारा 6 लाख रुपए क्षतिपूर्ति दिए जाने का प्रावधान है। शेष 5 लाख 75 हजार रुपए की राशि दस्तावेजी कार्यवाही के बाद दी जाएगी। युवक को मौत की नींद सुलाने वाला लोनर हाथी पसान व मरवाही रेंज की सीमा पर है। जिसकी निगरानी अमले द्वारा की जा रही है। ड्रोन कैमरे को भी रवाना कर दिया गया है।