जारी रहेगा टुल्लू पंप जब्ती अभियान
कोरबा,26मई 2025(वेदांत समाचार)। शहरी क्षेत्र में गर्मी का सीजन कुछ इलाकों में लोगों के लिए इसलिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है क्योंकि वहां पानी की उपलब्धता लोगों की जरूरत के हिसाब से नहीं हो पा रही है। उनके हिस्से का पानी कोई और खींच ले रहा है। इसके लिए टुल्लू पंपों को जिम्मेदार बताया जा रहा है जो अवैध रूप से लगाए गए हैं। नगर निगम ने चेताया है कि पानी चोरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। गर्मी के सीजन और उसके बाद भी ऐसे टुल्लू पंपों को जब्त करने का अभियान सतत् चलेगा।
67 वार्डों वाले नगर निगम में काफी वार्ड पब्लिक सेक्टर के हिस्से के हैं। शेष इलाके में लोगों को पानी देने की व्यवस्था नगर निगम कर रहा है। इन क्षेत्रों में काफी दिनों से शिकायत आ रही है कि पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। जितने समय पानी सप्लाई हो रही है उसमें भी रफ्तार मध्यम से भी कम है। इसके चलते घर की जरूरत के लायक पानी हो नहीं पाता। अलग-अलग स्तर से मिली शिकायतों को गंभीरता से लेने के साथ निगम के जल प्रदाय विभाग ने ध्यान दिया और ऐसे इलाकों को चिन्हित करने के साथ औचक कार्रवाई की। इससे बहुत कुछ उजागर हो गया और मालूम चला कि नगर निगम के नल मेें टुल्लू पंप कनेक्ट कर देने से व्यवस्था बाधित हो रही है।
अकेले मई महीने में ही निगम ने अभियान चलाकर अब तक 40 मामलों में कार्रवाई की। पुरानी बस्ती, सीतामणी, अयोध्यापुरी, दर्री, धनुहारपारा सहित अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चला है और लोगों के घरों में उपयोग किए जा रहे टुल्लू पंप जब्त कर लिए गए। जल प्रदाय विभाग की ओर से बताया गया कि पानी सबके लिए है और अनावश्यक हरकत करने की छूट किसी को भी नहीं होगी। तय किया गया है कि मई और जून के साथ-साथ अब आगे भी टुल्लू पंपों को लेकर औचक कार्रवाई का दौर जारी रहेगा। ऐसे मामलों में पेनाल्टी की व्यवस्था भी की गई है। वर्तमान में कुछ लोगों ने जब्त किए गए टुल्लू पंप वापस लौटाने के लिए आवेदन दिया है। उन्हें पेनाल्टी तो देनी होगी साथ में यह भी लिखकर देना होगा कि अगर वे भविष्य में इस तरह का मनमाना काम करेंगे तो हमेशा के लिए उनका नल कनेक्शन समाप्त कर दिया जाएगा। खबर के अनुसार निगम क्षेत्र में जल उपभोक्ताओं की संख्या हजारों में है। इसमें घरेलू से लेकर व्यवसायी उपभोक्ता शामिल हैं। आलम यह है कि इनमें से बड़ी संख्या समय पर या नियमित रूप से जल कर की राशि का भुगतान करने के मामले में बेहद लापरवाह है। बताया गया कि ऐसे उपभोक्ताओं पर जल कर की बकाया राशि का आंकड़ा 6 करोड़ से उपर का हो गया है। कई मौके पर संबंधितों को नोटिस जारी कर अवगत कराय गया लेकिन कोई असर हुआ नहीं। उन पर अब एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है।
5-6 घरों की आपूर्ति होती है प्रभावित
नगर निगम ने लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सामान्य नल कनेक्शन दिए हैं। शेड्यूल के अंतर्गत जलापूर्ति दिन में दो बार की जा रही है। इससे लोगों की आवश्यकता की पूर्ति होना संभव है। टुल्लू पंप लगाने से समस्या होना लाजिमी है। एक टुल्लू पंप की वजह से आसपास के 5-6 घरों की आपूर्ति प्रभावित होती है।
–राकेश मसीह, ईई, जल प्रदाय नगर निगम