Vedant Samachar

KORBA BREAKING:खौफ गायब महाराणा प्रताप चौराहे पर पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष, फिर दिखाई सख्ती

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा ,12 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । कोरबा महानगर में पुलिस का खौफ धीरे-धीरे गायब होता जा रहा है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि महाराणा प्रताप चौक पर पिछली शाम जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के सामने ही दो पक्ष किसी बात पर आपस में भिड़ गए। पहले दोनों में तीखी बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद बढऩे पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मानिकपुर चौकी अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पर किसी बात को लेकर दो पक्षों के कुछ युवक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर बहस हुई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही पुलिस को टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने के प्रयास में जुट गई। हालांकि, पुलिस के सामने ही दोनों गुटों ने फिर से बहस और झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के इस आक्रामक रवैये ने यह साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। स्थिति बिगड़ती देख 112 की टीम ने पुलिसिया अंदाज में समझाइश दी और दोनों को कड़ी चेतावनी दी। इसके बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने दोनों पक्षों को मानिकपुर चौकी भेज दिया।

इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर क्यों लोग पुलिस की मौजूदगी में भी कानून हाथ में लेने से नहीं डरते? क्या पुलिस का खौफ अब खत्म होता जा रहा है? ऐसे मामलों में पुलिस को और सख्ती बरतने की जरूरत है ताकि लोग सडक़ पर इस तरह खुलेआम झगड़ा करने से पहले कानून का सम्मान करें। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Share This Article