कोरबा, 21 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनपुर बरभाठा में न्यू वैष्णवी राइस मिल में बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
हादसा होते ही यहां मौजूद कर्मचारियों व आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकत्र हो गए हैं। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राइस मिल में मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक मिल की दीवार गिर गई, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।