Vedant Samachar

KORBA BREAKING:पटवारी की दो वेतन वृद्धि रोकी, सचिव से 7 लाख 32 हजार रूपये की वसूली

Vedant samachar
1 Min Read
Oplus_16777216

कोरबा, 20 मई 2025। जिले में प्रशासनिक कार्यों में कसावट और पारदर्शिता लाने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एक पटवारी की दो वेतनवृद्धि रोकी गई है और एक सचिव से 7 लाख 32 हजार रूपये की वसूली की जाएगी।

जोगेश्वर कंवर, तत्कालीन पटवारी कोरबा (वर्तमान में तहसील कटघोरा में सलंग्न) द्वारा ग्राम कोहड़िया स्थित शासकीय भूमि को बालको के नाम पर बिना किसी सक्षम प्राधिकारी के आदेश के नामांतरण कर दिया गया था। जांच में यह तथ्य सामने आया कि पटवारी ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन किया है। कलेक्टर कोरबा द्वारा संबंधित पटवारी की 2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की गयी है।

ग्राम पंचायत सिमकेंदा के सचिव अजय कुर्रे के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर सचिव से 07 लाख 32 हजार रूपये की वसूली किये जाने के आदेश जारी किया गया है। अजय कुर्रे को हितग्राहीमूलक कार्यों में रूचि नहीं लेने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में वांछित प्रगति नहीं लाने के कारण जनपद पंचायत कोरबा में संलग्न करने की कार्यवाही की गयी है।

Oplus_16777216
Share This Article