KORBA BREAKING:पाली गैंगवार: थाना प्रभारी लाइन अटैच, 8-9 आरोपी आत्मसमर्पण कर चुके

कोरबा,29 मार्च (वेदांत समाचार)। कोयला कारोबार में दो पक्षों की रंजिश पर हुए गैंगवार में घायल एमटीसी कंपनी के एक ट्रांसपोर्टर की मौत के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा, 8-9 आरोपी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए रात भर पाली थाना में डेरा डाला और मृतक के भाई की लिखित शिकायत में नामजद किए गए लोगों की तलाश तेज की गई। बढ़ते आक्रोश को कम करने में पुलिस लगातार कार्य कर रही है।

दर्री थाना संभाल रहे राजेश तिवारी को पाली का थानेदार बनाया गया है, जबकि दर्री थाना का प्रभार निरीक्षक ललित चंद्रा को दिया गया है। पुलिस पूरी तत्परता से इस पूरे घटनाक्रम की विवेचना में जुट गई है।