Vedant Samachar

KORBA BREAKING : नहीं किसी का डर, हर कहीं बिक रहा मांस, दीपिका क्षेत्र में मांस मटन की खुलेआम बिक्री ने आम लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया

Vedant samachar
2 Min Read

लोग हैरान- आखिर यह सब क्या

कोरबा,25मई 2025(वेदांत समाचार)। दीपिका क्षेत्र में मांस मटन की खुलेआम बिक्री ने आम लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिर हो क्या रहा है इस इलाके में। प्रदेश के साथ नगर पालिका में तस्वीर बदलने के बाद भी जिस तरह की स्थिति बनी हुई है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

हैरान करने वाली बात यह है कि नगर पालिका क्षेत्र में व्यस्त मार्गो से लेकर रिहायशी क्षेत्र में मांस की बिक्री बेख़ौ$फ तरीके से हो रही है। कारोबार करने वालों का अंदाज ऐसा है मानो उनके आगे ना तो सिस्टम है और ना ही कंट्रोल करने वाला पावर। उनकी अपनी मनमानी इस मामले में चल रही है और नागरिक परेशान हो रहे हैं। बताया गया कि जहां इच्छा हो रही है, वहां पर ही इस तरह की दुकान लग रही है और चुनौती दे रही है कि कोई है जो हमें रोक ले। आम लोगों के द्वारा सुशासन तिहार में भी इस समस्या को लेकर आवेदन दिए गए लेकिन इन सब के बावजूद स्थिति जस की तस है। लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद जरूर थी कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कोयलांचल में विकृति दूर होगी, किंतु समय के साथ उम्मीदें टूटती जा रही है। नागरिकों का यह भी कहना है कि जब पर्यावरण विभाग और नगरी निकाय ने फालतू की चीजों को बेचने के लिए स्लॉटरहाउस जैसे ऑप्शन दे रखे हैं तो फिर गली मोहल्ले और सडक़ के आसपास इनकी बिक्री कौन से नियम से हो रही है।

Share This Article