कोरबा, 04 मई (वेदांत समाचार)। जिले के बुधवारी बाजार में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। सागर धनवार नामक किशोर गणनायक स्टील एवं फेब्रिकेशन नामक दुकान में कार्यरत था। दुकान संचालक ने उसे छत पर कुछ काम करने के लिए भेजा था, जहां वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
इस हादसे में सागर लगभग 80% झुलस गया और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और तथ्यों के बारे में पूछताछ की।

प्रशासन ने बताया कि असुरक्षित रूप से काम करने और जोखिम भरे काम में नाबालिग का उपयोग करने पर लेबर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है। कोरबा में इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं और उनमें कार्रवाई हुई है, लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं जारी हैं।

इस घटना ने एक बार फिर से कोरबा में मजदूरी में नाबालिगों को लगाए जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन द्वारा मामले की जाँच की जा रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, सागर का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसके स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है।