कोरबा, 05 मई (वेदांत समाचार)। सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर आयोजित किया गया है। जिले के मदनपुर में सीएम श्री साय का हेलिकॉप्टर उतरा ।
समाधान शिविर के लिए कोरबा के मदनपुर हैलीपैड पहुँचे सीएम श्री विष्णु देव साय।
हैलीपैड पर अपने मुखिया को देखने बड़ी संख्या में पहुँची है जनता । हैलीपैड पर सीएम श्री साय का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत ।
सीएम श्री साय की अगुवानी करने जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद।