Vedant Samachar

KORBA BREAKING:जिला अस्पताल के सामने हैंड ग्लव्स गोदाम में भीषण आग

Vedant samachar
2 Min Read


कोरबा,09 मई (वेदांत समाचार)। जिले में शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल के सामने स्थित एक हैंड ग्लव्स के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर सिविल लाइन के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने जवानों की तत्परता और बहादुरी की सराहना की, जिन्होंने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से आग को पूरी तरह बुझाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम का अधिकांश सामान जल चुका था।

आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा जांच जारी है। अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटे हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आग लगने के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए। प्रशासन ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

Share This Article