Vedant Samachar

KORBA BREAKING: हाथियों का आतंक: 4 घरों को तोड़ा, धान भी खाया…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,09अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा जिले के तीन गांवों में एक दंतैल हाथी ने मंगलवार को उत्पात मचाया। कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज के फुलसर, रोदे और कोदवारी गांव में हाथी ने 4 मकानों को तोड़ दिया और घरों में रखा धान भी खा गया। क्षेत्र में 18 हाथियों का झुंड मौजूद है, लेकिन एक दंतैल हाथी अलग होकर गांवों में उत्पात मचा रहा है।

फुलसर गांव में धनराज सिंह के घर में रात को हाथी ने हमला किया। मिट्टी की दीवार तोड़कर घर में घुस आया। परिवार ने किसी तरह घर में मौजूद एक बीमार महिला को बचाया। हाथी ने वहां से एक बोरी धान खा लिया। इसके बाद हाथी पोड़ी खुर्द के खड़पड़ी पारा पहुंचा, जहां इतवार साय धनुवार, बुदेश्वरी बाई धनुवार और अमरलाल के मकान तोड़ दिए। तीनों परिवारों ने भागकर अपनी जान बचाई।

रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को जंगल जाने से रोका जा रहा है। साथ ही हाथियों को न छेड़ने की हिदायत दी जा रही है।

यह पहली बार नहीं है जब कोरबा में हाथियों ने आतंक मचाया हो। करतला फॉरेस्ट रेंज में दंतैल हाथी लगभग 7-8 दिन से विचरण कर रहा है, जो कभी किसी की बाड़ी तो कभी किसी की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।

Share This Article