कोरबा, 19 मई 2025 (वेदांत समाचार)। जिला मुख्यालय से करीब 85 किमी दूर सीमावर्ती क्षेत्र पसान थाना अंतर्गत कुम्हारीसानी गांव में रविवार की शाम एक दर्दनाक घटना घटी। आकाशीय बिजली गिरने से 5 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पसान थाना प्रभारी श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि तेज बारिश और बिजली की चमक से बचने के लिए गांव के 5 मवेशी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी दौरान गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने से मवेशियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की।
ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशियों की मौत से गांव में शोक की लहर है। मवेशियों की मौत से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस घटना से ग्रामीणों में आकाशीय बिजली के खतरे को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आकाशीय बिजली से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी चाहिए और खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए।