Vedant Samachar

KORBA BREAKING:क्रूर हत्याकांड: स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन सहित तीन की गला घोंटकर हत्या

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा,11 दिसंबर (वेदांत समाचार)। शहर में बुधवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की उनके फार्महाउस में गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक तथा बिलासपुर का एक युवक शामिल है। प्रारंभिक जांच में हत्या को बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना स्थल कोरबा शहर के समीप स्थित मेमन के फार्महाउस बताया जा रहा है, जहाँ से अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच तेज कर दी गई है। इस तिहरे हत्याकांड से पूरे शहर में दहशत का माहौल है।

Share This Article