Vedant Samachar

KORBA Breaking : अडानी पावर प्लांट में एक नाबालिग की मौत..11 KV लाइन की चपेट में आया किशोर

Vedant samachar
2 Min Read
कोरबा जिले में अडानी पावर प्लांट में चोरी का प्रयास करते समय एक नाबालिग की मौत

0.पावर प्लांट में चोरी का प्रयास करते नाबालिग की मौत..कोरबा में 11 KV लाइन की चपेट में आया किशोर; दीवार से कूदते समय हादसा

कोरबा,19 मई (वेदांत समाचार)। जिले में अडानी पावर प्लांट में चोरी का प्रयास करते समय एक नाबालिग की मौत हो गई। कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग स्थित पावर प्लांट में सोमवार को चिंतामणि बिंझवार (15) अपने दोस्तों के साथ प्लांट की दीवार से कूदकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था। तभी दीवार पर चढ़ते समय वह 11 केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह लगभग 15 फीट ऊंची दीवार से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।

घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। परिजनों के मुताबिक, चिंतामणि ने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ समय बिताता था। सोमवार सुबह वह खेलने के बहाने घर से निकला था।स्थानीय लोगों का कहना है कि पावर प्लांट के पीछे का हिस्सा गांव से सटा होने के कारण पहले भी यहां चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Share This Article