Vedant Samachar

Korba Breaking : रिटायर्ड SECL कर्मी के पोते की छठी समारोह में चोरी, मेहमान बनकर आया चोर, महिला के गले से सोने की चेन लूटी, एक्टिवा से फरार

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा में रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के पोते की छठी समारोह में चोरी का मामला सामने आया है। समारोह में एक युवक शामिल हुआ और खुद को परिवार का करीबी बताते हुए करीब ढाई तोले की सोने की चेन पार कर दिया। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एसईसीएल स्थित ओल्ड पूजा पंडाल का है।

दरअसल, रविवार शाम को रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी दिलहरण साहू के बेटे कैलाश यादव और बहू पूर्णिमा साहू के नवजात शिशु की छठी का कार्यक्रम था। शाम 6 बजे से पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी। इसी दौरान एक युवक कार्यक्रम में शामिल हुआ और खुद को परिवार का करीबी बताते हुए टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाने लगा।

गले से सोने की चेन झपटकर हुआ फरार

परिवार के लोगों को लगा कि वह या तो कोई मेहमान है या फिर टेंट कंपनी का कर्मचारी। लेकिन जैसे ही पार्टी शुरू होने वाली थी, उस युवक ने पूर्णिमा साहू के गले से करीब ढाई तोले की सोने की चेन झपटा और एक्टिवा पर सवार होकर जंगल के रास्ते फरार हो गया। कुछ लोगों ने पैदल दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला।

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टेंट और कैटरिंग कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि, पंडाल में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस चौकी से मात्र कुछ दूरी पर हुई इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

Share This Article