Vedant Samachar

Korba Breaking: पाली जंगल मे मिलो युवती की अधजली लाश, हत्या की आशंका

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 05 मार्च (वेदांत समाचार)। पाली थाना के अंतर्गत आने वाले रामटोक जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिलने की खबर से सनसनी मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुटी है। टीम ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है।

बता दें कि थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगदरा के रामटोक जंगल में एक युवती की अधजली शड़ी गली लाश मिली है। वारदात की।सूचना पर सीन ऑफ क्रा‌ईम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सत्यजीत सिंह कोसरिया प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे ।

घटनास्थल एवं शव निरीक्षण किए प्रथम दृष्टया अज्ञात युवती को हत्या के इरादे से जंगल में लाकर गले में दुपट्टा बांध कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के इरादे से आग लगा कर घटना को अंजाम देने की बात कही है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने एवं पीएम कराने निर्देशित किया गया है।

Share This Article