Vedant Samachar

KORBA BREAKING: पत्नी पर पति के ऊपर किसी नुकीले धारदार हथियार, जानलेवा हमला करने का लगा आरोप-पति की हालत गंभीर-पुलिस जांच जारी

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,21 फ़रवरी 2025(वेदान्त समाचार)/ कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज मामले में पत्नी पर पति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर देने का आरोप लगा हैं। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा हैं की कोई पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने अपने पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति मादक द्रव्य पदार्थो के सेवन का आदी था, जिससे उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया। बताया जा रहा हैं की गुस्से में आकर पत्नी ने नुकीले धारदार हथियार से वार कर पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के परीक्षण उपरांत बताया की पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर कथित आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 294 और 324 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के पीछे के वजह की पड़ताल कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

Share This Article