Vedant Samachar

KORBA:भाजपा का गांव-गांव घर-घर चलो अभियान जोर पकड़ रहा है

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 12 अप्रैल 2025। भारतीय जनता पार्टी बाँकी मोंगरा मंडल द्वारा गांव-गांव घर-घर चलो अभियान कार्यक्रम प्रत्येक शक्ति केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुसमुंडा के शक्ति केंद्र नराईबोध के दोनों बूथों में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को पिछले विभिन्न चुनावों में भारी मतों से विजयी दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि भविष्य में किसी भी तरह का सहयोग करने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग:कार्यक्रम प्रभारी: विकेश झा और राकेश पटेल,पार्षद: श्रवण यादव और राजकुमार कंवर,बूथ अध्यक्ष: शशि साहू और हरनारायण,अन्य कार्यकर्ता: मेलू राम पटेल, देव प्रसाद यादव, नागेंद्र सिंह, रितेश सिंह, रामेश्वर सोनी, गुरदीप सिंह, संतोष दास महंत, दाऊ राम चौहान, सकराम बिंझवार और दीपक दास महंत

इस अभियान के माध्यम से भाजपा मजबूत जनसमर्थन जुटाने और अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है।¹

Share This Article