कोरबा, 4 अप्रैल 2025। कोरबा जिले के बांगो क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से लगभग 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भाजपा नेता फरार है। चार माह बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पीड़ितों में से एक रामसाय केंवट ने बताया कि आरोपी दीपक श्रीवास खुद को भारतीय जनता मजदूर यूनियन कौंसिल का राष्ट्रीय सचिव बताता था और ऊंची पहुंच के जरिए सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देता था। तीनों पीड़ितों ने उसके झांसे में आकर अपने बेटों को सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 9 लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही दीपक ने रकम वापस की।
इस मामले में बांगो थाना में चार माह पहले धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।