Vedant Samachar

Korba Accident: कटघोरा बिलासपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 23 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के कटघोरा बिलासपुर नेशनल हाईवे पर अभी-अभी एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना मुंनगाडीह गांव के पास हुई, जहां युवक अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की वहीं पर मौत हो गई।

मौत के बाद आसपास के ग्रामीण आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे को घंटो जाम रखें।

इसकी सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइए देकर हाईवे के जाम को हटाए और फिर गाड़ियों का आना जाना शुरू हुआ। यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति को उजागर करती है।

Share This Article