Vedant Samachar

KORBA: 29, 30 व 31 मार्च को साकेत एवं जोन कार्यालयों में लिया जाएगा सभी करों का भुगतान

Lalima Shukla
1 Min Read

(करदाताओं की सुविधा हेतु अवकाश के इन 03 दिनों में भी टैक्स भुगतान हेतु खुले रहेंगे काउंटर)

कोरबा 28 मार्च 2025 – समाप्त होते वित्तीय वर्ष व करदाताओं की सुविधा के मद्देनजर नगर पालिक निगम केरबा द्वारा 29, 30 एवं 31 मार्च के अवकाश दिवस में भी सम्पत्तिकर सहित सभी प्रकार के करों के भुगतान हेतु निगम कार्यालय साकेत भवन एवं सभी जोन कार्यालयों के टैक्स काउंटर को खुला रखा जाएगा, करदाता कार्यालयीन समय पर पहुंचकर करों का भुगतान कर सकते हैं।


यहॉं उल्लेखनीय है कि 29, 30 एवं 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश है, चूंकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने की ओर है, इसको ध्यान में रखते हुए करदाताओं की सुविधा के मद्देनजर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित टैक्स जमा काउंटर तथा निगम के सभी जोन कार्यालयों में स्थित टैक्स काउंटर खुले रहेंगे ताकि करदाता इन तिथियों में भी निगम को देय सम्पत्तिकर व अन्य करों का भुगतान कर सकें। निगम द्वारा करदाताओं एवं बकायादारों से कहा गया है कि वे उक्त तिथियों में भी कार्यालयीन समय पर निगम के मुख्य कार्यालय या संबंधित जोन कार्यालय में पहुंचकर अपने बकाया करों का भुगतान कर सकते हैं।

Share This Article