KORBA: बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया माता परमेश्वरी महोत्सव

बालको,18 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। देवांगन समाज द्वारा आयोजित माता परमेश्वरी महोत्सव में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माता परमेश्वरी की कलश यात्रा से हुई, जो मंदिर के प्रांगण से उत्सव वाटिका तक निकाली गई। इसमें महिलाओं और पुरुषों ने अपने परिधानों में सुसज्जित होकर गाने बजाए और माता परमेश्वरी की जयकार की।

कार्यक्रम में माता परमेश्वरी की पूजा-अर्चना और आरती की गई, साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया गया। छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसमें बच्चों और महिलाओं ने तबला वादन, गीत, संगीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किए।

समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष डोमन लाल देवांगन और अध्यक्षा तनु प्रिया देवांगन ने अपने उद्बोधन से समाज का मार्गदर्शन किया। पूर्व अध्यक्ष हरीश देवांगन और अध्यक्षा किरण देवांगन को उनके सराहनीय कार्यकाल के लिए प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन लोकेश देवांगन ने किया, जबकि कार्यक्रम के समापन की घोषणा और आभार प्रदर्शन अर्जुन देवांगन ने किया।

error: Content is protected !!