Vedant Samachar

KORBA:मुड़ापार और कैलाश नगर में स्वच्छता ड्राइव चलाया

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,18फरवरी 2025 (वेदांत समाचार )। स्वच्छता महाअभियान का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। निगम के रविशंकर नगर जोन के मुड़ापार वार्ड और बालको जोन के कैलाश नगर में स्वच्छता ड्राइव चलाया गया। सफाई कार्य के साथ सडक़ रोशन व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों का निराकरण किया।

अभियान के तहत सीएंडडी वेस्ट का उठाव और सार्वजनिक स्थल पर गदंगी करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर संबंधितों पर जुर्माना लगाया। मुड़ापार के सार्वजनिक स्थल पर गोबर फैलाकर गंदगी की थी। इस पर अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति पर एक जार रुपए का जुर्माना लगाया। इसी तरह मुड़ापार वार्ड में ही दुकान में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित दुकान संचालक पर एक हजार रुपए जुर्माना लगाया। इन्हें समझाइश दी गई कि वे सार्वजनिक स्थल पर गंदगी नहीं फैलाएं। प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग अपने दुकान, प्रतिष्ठानों में नहीं करें। बैठक में निगम उपायुक्त बीपी त्रिवेदी, पवन वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जोन कमिश्नर प्रकाश चंद्रा, एनके नाथ, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, सचिन्द्र थवाईत, सहायक अभियंता विपिन मिश्रा, किरण साहू, सतानंद द्विवेदी समेत अन्य उपस्थित थे।

Share This Article