Vedant Samachar

IPL 2025 KKR vs CSK : CSK से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई KKR? यहां समझिए प्लेऑफ का गणित

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली,08मई 2025 :IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर उनका भी खेल बिगाड़ दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने दो विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL 2025 KKR vs CSK: IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर उनका भी खेल बिगाड़ दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने दो विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें : IPL 2025 MI vs GT : रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने MI को 3 विकेट से हराया, आखिरी 6 गेंद में चाहिए थे 15 रन, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रन बनाए, इसमें उन्होंने 4 छक्के और इतने ही चौके जड़े. शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. धोनी ने 18 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे. 2 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर सीएसके ने 2 विकेट से जीत दर्ज की.

KKR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर?

नहीं, अभी आधिकारिक रूप से टीम बाहर नहीं हुई है लेकिन उसका प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल जरूर हो गया है. केकेआर की ये सीजन की छठी हार थी. 12 मैचों के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली इस टीम के 11 अंक हैं, वह तालिका में छठे नंबर पर है.

इन टीमों को हुआ फायदा

कलकाता नाइट राइडर्स की हार से लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ है जो अभी अंक तालिका में क्रमश 7वें और 5वें नंबर पर है. दिल्ली ने 11 में से 6 मैच जीते हैं और वह अधिकतम 19 अंकों तक पहुंच सकती है. लखनऊ ने 11 में से 5 मैच जीते हैं और एलएसजी 16 अंकों तक पहुंच सकती है.

प्लेऑफ की मजबूत दावेदार

गुजरात टाइटंस अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर है, उसने 11 में से 8 मैच जीते हैं. आरसीबी ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं. दोनों के 16-16 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट गुजरात (0.793) का आरसीबी (0.482) से बेहतर है. दोनों को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए 1-1 जीत और चाहिए.

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस क्रमश तीसरे और चौथे नंबर पर है. पंजाब ने 11 में से 7 और मुंबई ने 12 में से 7 मैच जीते हैं. पंजाब के 15 अंक हैं, उसके 3 मैच बचे हुए हैं जिनमें से उसे 2 मैच जीतने हैं.

मुंबई इंडियंस के 2 मैच अभी बचे हुए हैं, उसे दोनों मैच जीतने होंगे. अगर एक मैच हारा तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

Share This Article