Vedant Samachar

शाहरुख की नई फिल्म? क्या पीकू वाले शूजीत सरकार संग काम कर रहे हैं किंग खान

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां शाहरुख खान को शूजीत सरकार के साथ देखा जा सकता है. कहीं लिखा गया कि वो कोई नई फिल्म प्लान कर रहे हैं, तो कहीं ऐसी खबरों को बेबुनियादी बताया गया. मगर अब शूजीत सरकार ने खुद इस पर बात की है. शाहरुख और शूजीत ने हाल ही में एक ऐड के लिए शूट किया है.

बॉलीवुड के किंग खान को लास्ट फिल्म डंकी थी. इससे पहले वो जवान और पठान में नजर आए थे. शाहरुख ने ये बात साबित कर दी है कि वो कल भी बॉलीवुड के किंग थे और हमेशा रहेंगे. अब फैंस शाहरुख को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. इसी बीच शाहरुख की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख के साथ मशहूर डायरेक्टर शूजीत सरकार दिखाई दे रहे हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद शूजीत की अगली फिल्म में शाहरुख हो सकते हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां शाहरुख खान को शूजीत सरकार के साथ देखा जा सकता है. कहीं लिखा गया कि वो कोई नई फिल्म प्लान कर रहे हैं, तो कहीं ऐसी खबरों को बेबुनियादी बताया गया. मगर अब शूजीत सरकार ने खुद इस पर बात की है. शाहरुख और शूजीत ने हाल ही में एक ऐड के लिए शूट किया है.

ऐड का शूट करने पहुंचे थे शाहरुख


शूजीत ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, कि शाहरुख के साथ काम करना हमेशा एक यादगार अनुभव रहा है. हमें मज़ा आया. वो बहुत फिट लग रहे थे. उन्होंने आठ घंटे तक सेट नहीं छोड़ा. हमने एक साथ पूरा शूट खत्म कर लिया था. मैंने उन्हें बताया कि मुझे कोलकाता में उनकी कॉफी टेबल बुक रिलीज़ करने का मौका मिला था. ये सुनकर वो बहुत खुश हुए और हमने इस बारे में बात भी की. ये एक ऐड का शूट था.

महबूब स्टूडियो गए थे शाहरुख


मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को मुंबई के महबूब स्टूडियो के बाहर देखा गया था. पहले ये अनुमान था कि शाहरुख, शूजीत की अगली फिल्म में दिखने वाले हैं और इसी के लुक टेस्ट के लिए वो स्टूडियो जा रहे थे. मगर मिड डे की खबर के मुताबिक शाहरुख एक बिस्कुट का ऐड शूट कर रहे थे. उसे शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख इन तस्वीरों में एप्रेन पहने दिखाई दे रहे हैं, साथ ही पीछे किचन भी दिखाई दे रहा है. इस ऐड को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं.

Share This Article