कोरबा। आरएसएस नगर में कपिलेश्वर नाथ महिला मंडल सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन करा रहे जिसमें छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने प्रसिद्ध कथा वाचक कृष्णा गौड़ शास्त्री जी को उनका मनमोहक चित्र सप्रेम भेंट किया। यह समारोह कपिलेश्वर महादेव के पवन सान्निध्य में आयोजित किया गया था, जहां बृंदावन से पधारे भागवत के परम विद्वान भागवत किड़कर श्री कृष्ण शास्त्री (ब्रजवासी) जी महाराज ने कथा का वाचन किया।
कथा के पांचवें दिन, भगवान की बाल लीलाओं को श्रवण किया गया और पूज्य महाराज जी ने बताया कि भगवान ने गोपियों के मनोभावों को जानकर घर-घर में माखन चोरी की। कथा के माध्यम से गोवर्धन पूजा और मानसिक परिक्रमा लगाकर सभी भक्त आनंद से सराबोर हुए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जय सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, प्रवक्ता अनिल गिरी और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कथा वाचक कृष्णा गौड़ शास्त्री जी को सम्मानित करने के लिए छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के सदस्यों ने उनका फोटो सप्रेम भेंट किया। यह समारोह एक सुंदर और भावपूर्ण आयोजन था, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भगवान की कथा का आनंद लिया और कथा वाचक कृष्णा गौड़ शास्त्री जी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर व्यास जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे और ग्रैंड न्यूज़ संपादक कमलेश यादव व विकास गाड़ी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह समारोह एक सुंदर और भावपूर्ण आयोजन था, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भगवान की कथा का आनंद लिया और कथा वाचक कृष्णा गौड़ शास्त्री जी को सम्मानित किया।