Vedant Samachar

कान्यकुब्ज सभा का आयोजन: भगवान परशुराम जन्मोत्सव और शपथ ग्रहण समारोह आज

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर ,27अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आज, 27 अप्रैल को संध्या 6 बजे भगवान परशुराम जन्मोत्सव, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह तथा स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह आयोजन आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार में होगा।

सभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्र और सचिव राज कुमार दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला और अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह-संगठन सचिव संजय मिश्र उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे करेंगी। साथ ही भूतपूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी समारोह में शामिल होंगे।

सभा ने समाजजनों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Share This Article