कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर टीवी अभिनेता और कॉमेडियन राकेश पुजारी का आकस्मिक निधन हो गया है। महज 34 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राकेश पुजारी रियलिटी शो ‘कॉमेडी किलाडिगालु सीजन 3’ के विजेता थे और उन्होंने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘हिटलर कल्याण’ में अहम भूमिका निभाई थी। अभिनेता की अचानक मृत्यु से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश रविवार देर रात उडुपी जिले के निट्टे गांव में एक मेहंदी समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

राकेश पुजारी, करकला के मूल निवासी थे और दिनकर पुजारी व शांभवी के बेटे थे। बेहद साधारण परिवार से आने के बावजूद राकेश ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर मनोरंजन जगत में अपनी खास पहचान बनाई थी। उन्होंने लगभग 150 ऑडिशन दिए थे, लेकिन कभी हार नहीं मानी और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
राकेश ने टेलीविजन के साथ-साथ कन्नड़ और तेलुगू सिनेमा में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। ‘पेटकम्मी’, ‘अम्मेर पुलिस’, ‘पम्मना द ग्रेट’, ‘उमिल’ और ‘इलोकेल’ जैसी तेलुगु फिल्मों में उनकी मौजूदगी को सराहा गया।