बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है। कंगना सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। अब हाल ही में ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है।
क्या है मामला?
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एप्पल के सीईओ को एप्पल से जुड़े प्रोडक्शन को भारत के बजाए अमेरिका में ही करने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने ट्रंप के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी राय रखी थी।
कंगना ने ट्वीट में क्या कहा?
कंगना रनौत ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में कंगना ने पीएम और ट्रंप के बीच तुलना की और अपनी पर्सनल राय रख दी। बीजेपी सांसद ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल है।’

कंगना ने डिलीट किया ट्वीट
इस ट्वीट में कंगना ने ट्रंप और मोदी के व्यक्तित्व को एक ऐसे शब्द के जरिए बयां किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस से यह ट्वीट डिलीट करने की मांग की। इसके बाद कंगना ने खुद ही एक और ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें इस ट्वीट को हटाने के लिए निर्देश आ चुके हैं इसलिए उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है। उन्हें अपनी पर्सनल राय को शेयर करने के लिए खेद है।

भारत-पाकिस्तान को लेकर सुर्खियों में ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने 13 मई 2025 को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में अमेरिका की भूमिका होने की बात को दोहराया। ट्रंप ने कहा, ‘वाशिंगटन, भारत और पाकिस्तान के साथ मध्यस्थ के तौर पर शामिल हुआ था।’