केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ठोका शतक, लगाया ऐतिहासिक ‘चौका’

नई दिल्ली ,05 मार्च 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में केन विलियमसन ने शानदार शतक लगाया. पूर्व कीवी कप्तान ने वनडे क्रिकेट में 15वीं बार ये कमाल किया है.

केन विलियमसन एक बार फिर बड़े मैच में अपना परचम लहराने में कामयाब रहे हैं. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कमाल का शतक लगाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में विलियमसन ने कमाल बैटिंग की और उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में 15वां शतक निकला. केन विलियमसन ने इस शतक के साथ ही दो ऐतिहासिक चौके लगाए. जी हां इस खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट में चौथी बार सेंचुरी लगाई और साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भी उन्होंने चौथा शतक ठोका. केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली.

केन विलियमसन के शतक की बड़ी बातें


केन विलियमसन ने61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली 30 गेंदों में वो शतक तक पहुंच गए.


केन विलियमसन ने 91 गेंदों में शतक पूरा किया.


केन विलियमसन ने रचिन रवींद्र केसाथ शतकीय साझेदारी की.


केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 48वां शतक लगाया, उन्होंने स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ विलियमसन की ‘हैट्रिक’


केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्पेशल हैट्रिक लगा दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली तीन पारियों में उन्होंने शतक लगाया है. 2019 विश्व कप में उन्होंने 106 रन बनाए. हाल ही में ट्राई सीरीज में उन्होंने नाबाद 133 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 102 रनों की पारी खेली. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि केन विलियमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं. उनकी यह क्षमता न्यूजीलैंड के लिए बड़े मैचों में जीत सुनिश्चित करती है.

19000 रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी


केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन पूरे करके न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है. विलियमसन ने ये मुकाम 440 पारियों में हासिल किया है. वैसे सबसे कम 399 पारियों में विराट कोहली ने 19000 रन ठोके हैं. सचिन को ये कारनामा करने में 432 पारियां लगी थी.