मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में एक दुकान के लिए करोड़ों का सौदा किया है जो कि 4365 वर्ग फुट में फैली हुई है. इसके साथ काजोल को पांच कार पार्किंग स्पेस भी मिला है.
90 की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार काजोल अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन वो सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती. काजोल अब एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने के चलते चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में करोड़ों की कीमत की एक प्रॉपर्टी खरीदी है. एक्ट्रेस ने गोरेगांव वेस्ट में 28 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का सौदा किया है.
हाल ही में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में अपने फ्लैट बेचे थे. जबकि अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर से 10 किलोमीटर की दूरी पर जमीन खरीदी थी. वहीं अब काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में एक शॉप खरीदी है जो कि 4365 वर्ग फुट में फैली हुई है.
28.78 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
इंडेक्सटैप डॉट कॉम (प्रॉपर्टी डील की जानकारी देने वाली वेबसाइट) के मुताबिक एक्ट्रेस ने गोरेगांव वेस्ट के बांगुर नगर में लिंकिंग रोड पर ‘भारत एराइज’ बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर एक शॉप के लिए 28.78 करोड़ रुपये चुकाए हैं. उन्होंने इस डील के लिए एक करोड़ 72 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया है.
5 कार पार्किंग स्पेस भी अवेलेबल
जानकारी के मुताबिक ये डील 6 मार्च 2025 को हुई है. एक्ट्रेस ने ये शॉप ‘भारत एराइज’ बिल्डिंग में ‘भारत रियल्टी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ से खरीदी है. काजोल को शॉप के साथ ही पांच कार पार्किंग स्पेस भी मिली है. इससे पहले काजोल ने भारत रियल्टी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से ही 16.50 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट भी खरीदा था. वहीं 2023 में उन्होंने 7.64 करोड़ रुपये में सिग्नेचर बिल्डिंग, ओशिवारा, मुंबई में एक ऑफिस खरीदा था.
काजोल का वर्कफ्रंट
काजोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ के जरिए की थी. इसके बाद उन्होंने 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में देकर अपनी अलग और खास पहचान बनाई. 50 वर्षीय काजोल अब भी बड़े पर्दे पर एक्टिव हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘दो पत्ती’ में देखा गया था. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में कृति सेनन ने लीड रोल निभाया था. अब एक्ट्रेस फिल्म मां में नजर आने वाली हैं. एक दिन पहले ही काजोल ने इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.