सारंगढ़,10 मई 2025(वेदांत समाचार) । प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद हो रही है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल लागू करने की मांग की गई है।
पत्रकारों का कहना है कि वर्ष 2023 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान विधानसभा में यह कानून पारित किया गया था, लेकिन अब तक राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिली, जिससे यह अटका हुआ है। समिति ने आग्रह किया है कि पत्रकार हित को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल प्रस्ताव पर तुरंत हस्ताक्षर करें या इसे दोबारा विधानसभा में पारित कराकर लागू किया जाए।
पत्रकारों पर बढ़ते हमले और झूठे मामलों का विरोध
ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही हैं, जिससे उनके कलम और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। समिति ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कानून लागू नहीं हुआ तो पत्रकार कलमबंद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
नेताओं की मौजूदगी और अपील
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवराज दीपक, संरक्षक लक्ष्मीनारायण लहरे, और सदस्य मिथुन यादव, समीप अनंत, युवराज निराला, जगन्नाथीय साहू उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की प्रदेशव्यापी मुहिम चलाने की बात कही।
जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा, “सिर्फ शहरी नहीं, ग्रामीण पत्रकारों को भी स्वतंत्र और सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए। इसके लिए पूरे प्रदेश के पत्रकारों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”