विकास चौहान रयगढ़त, 28 अप्रैल 2025। मनार के बागबाड़ी फॉर्म हाउस में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की रायगढ़ जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष योगेश मालाकार और जिला महासचिव अमरदीप चौहान के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के प्रारंभ में राष्ट्रगान के बाद 2 मिनट का मौन धारण कर कश्मीर के पहलगांव में दिवंगत हुए शैलानियों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में जिला और ब्लॉक कार्यालय के लिए स्थल चयन, जिला अनुशासन समिति का चयन और पत्रकार सुरक्षा कानून पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा, प्रदेश स्तरीय पत्रकार महासंघ सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में पत्रकारों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव के दिशानिर्देश और अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में निर्णय लिए गए।
बैठक में रायगढ़ जिला के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और लैलूंगा और तमनार ब्लॉक के पत्रकार साथी उपस्थित थे।