मुंबई : बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दशकों से साथ हैं और उनके बीच का प्यार आज भी बरकरार है. धर्मेंद्र अपना दिल हेमा मालिनी से पहली मुलाकात में ही हार बैठे थे और कुछ साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हेमा मालिनी के पैरेंट्स को धर्मेंद्र नहीं पसंद थे. हेमा की मां किसी दूसरे एक्टर को अपना दामाद बनाना चाहती थीं.
जिस एक्टर की हम बात कर रहे उनका नाम गिरीश कर्नाड था जो अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. गिरीश कर्नाड की आज यानी 19 मई को 87वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर आपको हेमा मालिनी की शादी से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे जो गिरीश कर्नाड से जुड़ा है.
गिरीश कर्नाड को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी की मां
मायापुरी के 250वें एडिशन में हेमा मालिनी का ये किस्सा लिखा गया था. इसमें बताया गया कि हेमा मालिनी की मां को एक्टर गिरीश कर्नाड बहुत पसंद थे और वो उन्हें अपना दामाद बनाना चाहती थीं. दोनों के लिए हेमा की मां ने एक फिल्म भी प्रोड्यूस की थी जिसका नाम ‘रत्नदीप’ था. इसमें हेमा और गिरीश कर्नाड लीड रोल में नजर आए थे.
फिल्म रत्नदीप में गिरीश कर्नाड और हेमा मालिनी
हालांकि, उसी समय हेमा धर्मेंद्र को डेट कर रही थीं और जया की फिल्म बनाने की नीति भी फेल हो गई थी. बाद में हेमा मालिनी की शादी एक्टर जितेंद्र से तय हुई, लेकिन सगाई वाले दिन धर्मेंद्र ने बहुत कुछ ऐसा किया कि वो भी नहीं हो पाई. बाद में हेमा मालिनी ने अपने पेरेंट्स को धर्मेंद्र के लिए मनाया और 1980 में उनकी शादी हुई. वहीं 1981 में गिरीश कर्नाड की शादी सरस्वती गणपति से हुई.
गिरीश कर्नाड का फिल्मी करियर
19 मई 1938 को महाराष्ट्र में गिरीश कर्नाड का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. 1974-75 में ये फिल्म एंड टेलीविजन इंटिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के डायरेक्टर पद पर रहे. इसके पहले बतौर स्क्रीनराइटर इन्होंने कन्नड़ फिल्म समकारा (1970) से करियर की शुरुआत की. इसके बाद इन्होंने कई कन्नड़ फिलमों की कहानी लिखी और कुछ फिल्मों में एक्ट भी किया.
फिल्म टाइगर जिंदा है में गिरीश कर्नाड
दूरदर्शन के टीवी सिरियल मालगुड़ी में भी गिरीश कर्नाड ने काम किया था. गिरीश कर्नाड ने कन्नड़ फिल्मों के अलावा कई हिंदी फिल्में भी कीं जिनमें ‘अग्नि वर्षा’, ‘स्वामी’, ‘उत्सव’, ‘मंथन’, ‘निशांत’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘आशाएं’, ‘डोर’ और ‘इकबाल’ जैसी शानदार फिल्मों में अहम किरदारों में नजर आए थे. 10 जून 1929 को गिरीश कर्नाड का निधन हो गया था.