मुंबई,31 मार्च 2025: वोडाफोन आइडिया को सरकार से बड़ी राहत मिली है. इस राहत से आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. वास्तव में सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी की बकाया राशि के बदले 36,950 करोड़ रुपए के शेयरों के नए अधिग्रहण के साथ वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99 फीसदी करने पर सहमति जता दी है. सरकार मौजूदा समय में 22.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी शेयरधारक है.
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने शेयर बाजारों को दी सूचना में सरकार की तरफ से अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने की सूचना दी. अब इस खबर से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल को मिर्ची लग सकती है. दोनों कंपनियों ने अपने स्पेक्ट्रम का भुगतान समय पर चुकाया है और वोडाफोन आइडिया को इस मोर्चे पर राहत दी गई है. दोनों कंपनियों की ओर से इस मामले में पहले भी आवाज उठाई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि वोडाफोन आइडिया की ओर से क्या कहा गया है.
वोडाफोन आइडिया को 36,950 करोड़ की राहत
कंपनी ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर के लिए सितंबर, 2021 में घोषित सुधार और समर्थन पैकेज के अनुरूप बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी राशि को, जिसमें स्थगन अवधि खत्म होने के बाद चुकाए जाने वाले स्थगित बकाया भी शामिल हैं, कंयूनिकेशन मिनिस्ट्री ने भारत सरकार को जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयरों में बदलने का फैसला किया है.
इक्विटी शेयरों में परिवर्तित की जाने वाली कुल राशि 36,950 करोड़ रुपए है. वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं अन्य प्राधिकरणों से आवश्यक आदेश जारी होने के बाद 30 दिनों के भीतर 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर 10 रुपये के निर्गम मूल्य पर जारी करने का निर्देश दिया गया है.
करीब 49 फीसदी हुई हिस्सेदारी
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नए इक्विटी शेयर जारी होने के बाद कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी मौजूदा 22.60 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 48.99 प्रतिशत हो जाएगी. इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसके प्रवर्तकों के पास कंपनी का परिचालन नियंत्रण बना रहेगा. कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी स्पेक्ट्रम नीलामी की राशि का सरकार को भुगतान नहीं कर पाई थी. जिसके बाद कंपनी ने बकाया भुगतान के एवज में सरकार को 22.6 प्रतिशत हिस्सेदारी सौंपी थी.
शेयरों में दिख सकता है इजाफा
सरकार से मिली इस राहत के बाद वोडाफोन आइडिया को 5जी पर निवेश करने का मौका मिल सकता है. साथ ही मंगलवार से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 6.81 रुपए पर बंद हुए थे. कारोबारी सत्र के दौरान वोडाफोन आइडिया के शेयर 6.77 रुपए के दिन के लोअर लेवल पर आ गए थे. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 48,618.66 रुपए पर आ गया है.