Vedant Samachar

JEE Advanced 2025 Admit Card : जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, 18 मई को है एग्जाम…

Vedant samachar
3 Min Read

JEE Advanced 2025 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी कानपुर 11 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड 2025 परीक्षा में शामिल होंगे, वो जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 18 मई 2025 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड पर अपना नाम, रोल नंबर, जेईई (मेन) आवेदन संख्या, फोटो, साइन, जन्म तिथि आदि डिटेल अच्छे से चेक कर लें, वरना बाद में दिक्कत हो जाएगी.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दोनों पेपर में छात्रों का शामिल होना अनिवार्य है.

कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड हॉल टिकट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अपने एडमिट कार्ड की की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

कब आएगा रिजल्ट?

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 26 मार्च तक जारी की जा सकती है और उसके साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी खुल जाएगी, जो 27 मई को बंद होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनल आंसर-की 2 जून को जारी हो सकती है और उसके बाद रिजल्ट की घोषणा होगी यानी जून में ही रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है.

परीक्षा पास करने के बाद क्या?

जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों का एडमिशन आईआईटी जैसे देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में होता है. वैसे जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को जेईई मेन परीक्षा पास करनी होती है और टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों में शामिल होना होता है.

अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in देख सकते हैं.

Share This Article