जाट का ट्रेलर नहीं तबाही आएगी… यहां सनी देओल ने पोस्ट किया वीडियो, वहां लोगों के आने लगे धड़ाधड़ कमेंट

मुंबई : सनी देओल की JAAT को लेकर लोगों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट नजर आ रही हैं. हालांकि, मेकर्स की तरफ से और एक्टर की तरफ फिल्म को लेकर आ रही अपडेट के बाद से लोगों की बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. इसी बीच सनी देओल के लेटेस्ट वीडियो ने इंटरनेट पर और भी हलचल मचा दी है. इस वीडियो में उन्होंने फिल्म के सेट से लेकर अपने रहने की जगह दिखाई है. हालांकि, इसमें खास बात ये है कि एक्टर ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में ट्रेलर रिलीज के जल्द आने की बात लिखी है.

‘गदर 2’ को लोगों ने काफी पसंद किया है, अब इसके बाद से सनी देओल अपनी अगली फिल्म ‘जाट’ को लेकर लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं. गोपीचंद मालिनेनी की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में सनी देओल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लोगों को ये दिखाया कि वो कहां ठहरे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिहाइंड द सीन भी दिखाया है.

बिहाइंड द सीन किया शेयर

इस वीडियो में एक्टर सेट पर सैलेड एंजॉय करते और सीन शूट करते नजर आ रहे हैं. वो जीप में दिख रहे हैं, जिसको देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कमेंट शेयर किया है. एक यूजर ने एक्टर से फिल्म का गाना रिलीज करने की बात कही है, तो वहीं दूसरे ने अभी से ही ‘जाट’ को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म कह दिया है. वहीं एक और ने ट्रेलर को लेकर कहा है कि ‘जाट’ का ट्रेलर नहीं तबाही आएगी तबाही.

ट्रेलर का कर रहे इंतजार

सनी देओल के साथ ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कमाल के एक्टर लीड रोल में हैं. ये फिल्म एक्शन सीक्वेंस, मनोरंजक ड्रामा और कमाल के डायलॉग्स का फुल पावर पैक होने वाला है. हालांकि, एक्टर की पिछली फिल्में देखें, तो ‘जाट’ को लेकर भी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है. फिलहाल सभी ‘जाट’ के ट्रेलर के इंतजार में हैं, जिसकी रिलीज की डेट अभी सामने नहीं आई है.