मुंबई : ‘जटाधारा’ एक सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसकी कहानी वेंकट कल्याण ने ही लिखी है. इस फिल्म में बागी के खलनायक सुधीर बाबू लीड रोल निभाते दिखाई देंगे. फिल्म से एक्चर का लुक भी जारी हो चुका है. अब एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिल्म में एंट्री कन्फर्म हुई है.
डायरेक्टरवेकंट कल्याण के निर्देशन में बन रही फिल्म जटाधारा का जब से पहला पोस्टर जारी किया गया है तभी से इस फिल्म को लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है. शिल्पा शिरोडकर की एंट्री ने पहले से ही दर्शक एक्साइटेड हैं. अब एक और बॉलीवुड अदाकारा की फिल्म में एंट्री हो गई है. फिल्म से एक्ट्रस का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है.
‘जटाधारा’ एक सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसकी कहानी वेंकट कल्याण ने ही लिखी है. इस फिल्म में बागी के खलनायक सुधीर बाबू लीड रोल निभाते दिखाई देंगे. फिल्म से एक्चर का लुक भी जारी हो चुका है. अब एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिल्म में एंट्री कन्फर्म हुई है.
एक्ट्रेस का पहला लुक जारी
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा हैं. फिल्म से सोनाक्षी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. फिल्म से एक्ट्रेस का पहला लुक जारी किया गया है जो बहुत इंटेंस है. जी स्टूडियो के इंस्टाग्राम पेज से जारी पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, “इस महिला दिवस पर जटाधारा में शक्ति और सामर्थ्य का प्रकाश स्तंभ उभर रहा है. आपका स्वागत है सोनाक्षी सिन्हा.
बहुत ही शानदार है लुक
सोनाक्षी सिन्हा के लुक की बात करें तो उनका लुक बहुत ही शानदार है. रॉयल लुक में दिख रहीं सोनाक्षी की पोस्टर में सिर्फ आंखें दिख रही हैं लेकिन वो उसमें काफी अलग सी लग रही हैं. उनका लुक काफी खुंखार लग रहा है. बिखरे बाल, आंखों में मोटा काजल और भारी गहनों से लदीं एक्ट्रेस का पहला लुक धांसू हैं. सुधीर बाबू ने पिछले साल सितंबर महीने में ही एलान कर दिया था कि वो फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. उस वक्त सोनाक्षी की एंट्री का कोई अंदाजा नहीं था. फिलहाल, फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बात करें कहानी की तो ये फिल्म अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर और उसके रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमेगी.