IPL 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह पर आई बुरी खबर, मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका

नई दिल्ली,08 मार्च 2025: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें कमर की चोट के चलते आराम की सलाह मिली थी. लेकिन आईपीएल में उनकी वापसी से पहले एक बुरी खबर सामने आई है.

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह मिली थी. माना जा रहा है कि वह अब आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में वह प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आए थे. लेकिन बुमराह की फिटनेस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ा झटका है.

जसप्रीत बुमराह पर आई बुरी खबर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 की शुरुआत में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं. लेकिन वह आईपीएल 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह से बाहर रह सकते हैं. यानी वह अभी भी गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसके अलावा बुमराह की अप्रैल में ही मुंबई इंडियंस के शिविर में शामिल होने की संभावना है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है. उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है. हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह IPL के शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे. फिलहाल ही स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनकी वापसी के लिए सबसे सही वक्त लगता है. मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड को बढ़ाएगी. जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम की ओर से उन्हें मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है.’

कितने मैच मिस करेंगे बुमराह?

अगर बुमराह अप्रैल के पहले हफ्ते में वापसी करते हैं तो वह मुंबई इंडियंस के 3 से 4 मैच मिस कर सकते हैं. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी सीजन की शुरुआत में टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक यादव के भी अप्रैल में आईपीएल में शामिल होने की उम्मीद है.