जशपुर,02 अप्रैल 2025। पुलिस ने महिला सरपंच के हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पुस्तम सिंह सिदार है, जो मृतिका का जेठ है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अंधविश्वास और घरेलू ईष्या के कारण हत्या को अंजाम दिया था। आरोपी को कोई पछतावा नहीं है और उसने अपने परिवार की परेशानी से काफी दिनों से परेशान था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ी जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया में बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से जांच कर 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम के अतिषीघ्र मामले का खुलासा करने पर उन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक कोमल नेताम, सउनि. टी.आर. सारथी, प्र.आर. विनोद राम, आर. 229 शिवकुमार महतो, म.आर. सरोज इत्यादि का योगदान रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।