Vedant Samachar

बेस्ट सपोर्टर व बेस्ट ऑफिसर अवार्ड से जनकू दास दीवान व विनोद सिंह करपे को अवार्ड से सम्मानित

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा – कोरबा जिले के जनकू दास दीवान पाब्लिक रिलेटियोशिप ऑफिसर छत्तीसगढ़ एनसीआईबी और विनोद सिंह करपे क्राइम इन्फोमेशन ऑफिसर छत्तीसगढ़ एनसीआईबी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

एनसीआईबी मुख्यालय द्वारा लखनऊ स्थित होटल बेबिन इन में हर्षोल्लास के साथ 14 वें स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में देश के समस्त प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अहम भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में समाजहित में बेहतर कार्य करने व ज़्यादा से ज़्यादा पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले मुख्य अधिकारियों को मुख्यालय द्वारा बेस्ट सपोर्टर, बेस्ट ऑफिसर अवार्ड से किया गया सम्मानित।

Share This Article