Vedant Samachar

Janjgir News: समावेशी शिक्षा अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों को किया गया मोबाईल, की बोर्ड, हेडफोन एवं ओटीजी का वितरण

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर-चांपा 21 अप्रैल 2025। समग्र शिक्षा, समावेशी शिक्षा अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों के विकास हेतु जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे द्वारा दृष्टिबाधित छात्र-छात्रायें बलौदा की ईशा कुर्रे, अकलतरा के जय सोनवानी एवं मालखरौदा की दिलेश्वरी पटेल को मोबाईल, की बोर्ड, हेडफोन एवं ओटीजी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राजकुमार तिवारी, सहायक कार्यक्रम समन्वयक दिनेश कुमार सोनवान, श्री हरीराम जायसवाल, योगेश चौहान एवं विकासखण्ड स्त्रोत व्यक्ति (समावेशी शिक्षा) श्रीमती मारिया एक्का उपस्थित थे।
जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा राजकुमार तिवारी ने बताया कि उक्त तीनों छात्र-छात्रायें 24 अप्रैल 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के द्वारा आयोजित एंड्राइड मोबाइल प्रशिक्षण में रायपुर में उपस्थित होगे।

Share This Article